ITR Due Date 31/07/2024 Contact Us File Now!
Posts

SSC द्वारा सीनियर और जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती | SSC Junior & Senior Translator(JT & ST) Recruitment 2023

बिलासपुर छ.ग भर्ती 2023 :- कार्यालय कलेक्टर, बिलासपुर (छ.ग.) में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत भृत्य, वाहन चालक, सहायक ग्रेड-03, स्टेनो टाइपिस्ट तथा चौकीदार सहित अन्य 132 पदों पर रेगुलर (सरकारी नौकरी ) भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है, जिसके लिए छ.ग. सम्पूर्ण जिला निवासी 15 जून 2023 तक रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेज सकते है ।


छ.ग. बिलासपुर कार्यालय भर्ती 2023
विभाग का नाम कार्यालय कलेक्टर बिलासपुर(छ.ग.)
प्विभाग नाम जहाँ पद है राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
पद का नाम भृत्य, चौकीदार, फर्राश, सहायक ग्रेड-03 तथा वाहन चालक सहित अन्य पद
पदों की संख्या 132 पद
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
नौकरी श्रेणी सरकारी नौकरी
नौकरी स्थान बिलासपुर, (छ.ग.)
कौन अप्लाई कर सकता है सम्पूर्ण छ.ग. निवासी
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक
ऑफिसियल वेबसाइट

📆 महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रारंभिक दिनांक 01 जून 2023
आवेदन अंतिम दिनांक 15 जून 2023
मेरिट सूची लिंक Click Here
🔞 आयु सीमा
🧑 न्यूनतम आयु 👨 अधिकतम आयु
18 वर्ष 40 वर्ष

💰 वेतन (Salary)
पद का नाम प्रतिमाह सैलरी
शीघ्रलेखक ग्रेड-03 28700/-रु. से 91300/-रु.
सहायक ग्रेड-03 19,500/-रु. से 62,000/-रु.
स्टेनोटाइपिस्ट 19,500/-रु. से 62,000/-रु.
वाहन चालक 19,500/-रु. से 62,000/-रु.
भृत्य (चपरासी) 15,600/-रु. से 49,400/-रु.
चौकीदार 15,600/-रु. से 49,400/-रु.
अर्दली 15,600/-रु. से 49,400/-रु.
फर्राश/स्वीपर 15,600/-रु. से 49,400/-रु.
प्रोसेस सर्वर 15,600/-रु. से 49,400/-रु.
💰आवेदन शुल्क
सभी वर्ग
निशुल्क
👦 पद विवरण
पद का नाम पद संख्या
शीघ्रलेखक वर्ग-03 02
सहायक ग्रेड-03 56
स्टेनो टाइपिस्ट 04
वाहन चालक 12
भृत्य (चपरासी) 25
चौकीदार 08
अर्दली 01
फर्राश 07
प्रोसेस सर्वर 09
सहायक ग्रेड-03 (भू अभिलेख शाखा) 08
कुल पद 132
🎓 शैक्षणिक योग्यता
पद नाम शैक्षणिक योग्यता
शीघ्रलेखक ग्रेड-03 मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त मंडल/संस्था से शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र तथा मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा (शीघ्रलेखन की 100 शब्द प्रतिमिनट एवं डाटा एंट्री की गति 10,000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति कौशल परीक्षा ली जावेगी)
स्टेनो टाइपिस्ट मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा (कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति और हिंदी शीघ्रलेखन में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति का भी कौशल परीक्षा ली जाएगी)
सहायक ग्रेड-03 मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर/ प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा (कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग का 5000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा की गति कौशल परीक्षा ली जावेगी)
वाहन चालक मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से सिर्फ कक्षा 8वीं उत्तीर्ण तथा वैध लाइट मोटर व्हीकल लाइसेंस (स्थायी) होना चाहिए
भृत्य (चपरासी) मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
अर्दली/चौकीदार मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
फर्राश/प्रोसेस सर्वर मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से सिर्फ कक्षा 5वीं उत्तीर्ण होना चाहिए
🤔 आवेदन कैसे करें-

आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसके साथ अपनी समस्त दस्तावेज संलग्न कर एक बंद लिफाफे (5/- रु. का डाक टिकट लगा एक खाली लिफाफा 9'x4' साइज़ का) में डालकर "कार्यालय कलेक्टर, बिलासपुर (छ.ग.)" के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजे


📚 आवेदन फॉर्म में निम्न दस्तावेज संलग्न करें-

✅ आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो

✅ आवश्यक शैक्षणिक अंकसूची प्रमाण पत्र

✅ आवेदक का आधार कार्ड

✅ रोजगार कार्यालय जीवित पंजीयन

✅ छ.ग. निवास प्रमाण पत्र

✅ जाति प्रमाण पत्र

✅ जन्मतिथि दर्शाने हेतु बोर्ड परीक्षा 5वीं या 10वीं की अंकसूची संलग्न अवश्य करें

❗ महत्वपूर्ण बिंदु ध्यान दे !

आवेदन फॉर्म स्वच्छ तथा सही-सही भरा हो

प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा

आवेदक लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, जाति वर्ग, तथा आवेदक का नाम व पता, पिन कोड सहित लिखें

साथ ही अभ्यर्थी को स्वयं का पता लिखा 5/- रू. का डाक टिकट लगा एक खाली लिफाफा 9'x4' के आकार का अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ संलग्न करें

आवेदक छ.ग. राज्य का निवासी हो

आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन हो

आवेदक को अपनी सभी दस्तावेज स्वयं द्वारा सत्यापित करना अनिवार्य होगा

✅ स्टेनो टाइपिस्ट चयन प्रक्रिया
योग्यता अंक
कक्षा 12वीं 70 अंक
कौशल परीक्षा 30 अंक
कुल पद 100

🔗 महत्वपूर्ण उपयोगी लिंक
First_NameLast_NameMarks
SonooJaiswal60
JamesWilliam80
SwatiSironi82
ChetnaSingh72
.

Getting Info...

Post a Comment

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.